
फर्जीवाड़ा:- युवा नेता ने अधिकारी बन किराए पर दी सिंचाई विभाग की जमीन, मुकदमा दर्ज
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जालसाजी और फर्जीवाड़े का आलम यह है कि आजकल चारो तरफ नटवर लाल फैले हुए हैं आम इंसान तो छोड़िए ये सरकारी विभाग को भी चूना लगा दे रहे ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक तथा कथित युवा नेता ने सिंचाई विभाग की तीन एकड़ जमीन को अवर अभियंता बन किराया पर दे दिया है।मामला भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भैंसा का है। मामले की जानकारी होते ही इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, अपराधिक षड्यंत्र समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
आरोपियों ने सिंचाई विभाग की तीन एकड़ भूमि को 14 लाख 45 हजार ₹ में दूसरे व्यक्ति को भाड़े पर दे दिया।
मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन ने इसकी जांच कराई। जांच रिपोर्ट के आधार पर सिंचाई खंड द्वितीय देवरिया के जिलेदार तृतीय ने भिटौली थाना में तहरीर दिया। बताया की सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरूतियां निवासी चंचल चौबे उर्फ शिवभूषण चौबे प्रांतीय खंड का अवर अभियंता बन भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी राजकुमार पुत्र हरिहर जायसवाल को भाड़े पर देने के लिए विभिन्न माध्यम से 14 लाख 45 हजार ₹ ले लिया। बाद में शिवभूषण चौबे ने 28 लाख 50 हजार रूपया का चेक राजकुमार के पक्ष में निर्गत किया। दोनो मिलकर सिंचाई विभाग की संपत्ति को हड़पने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले में जिलेदार ने दोनों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की है।मामले में भिटौली थानेदार श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि सिंचाई विभाग के जिलेदार की तहरीर पर दोनों आरोपित के खिलाफ 419,420,467,468,120बी आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल